[ad_1]

सोशल मीडिया पर वैसे तो कई तरह के वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज हम आपके साथ जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उसे देख कर यकीनन आपके मुंह में पानी आ जाएगा. यह वीडियो है हम सबके फेवरेट मैकडॉनल्स के 1980 के एडवर्टीजंडेंट का. दुनिया की सबसे पुरानी और मशहूर बर्गर चेन फास्ट फूड कंपनियों में से एक मैकडॉनल्ड्स हैं. बच्चे से लेकर बड़े तक मैकडॉनल्ड्स के बर्गर फ्राइस, चिकन नगेट्स और कोला के दीवाने होते हैं और जब भी वीकेंड पर बाहर जाते हैं तो इसे जरूर खाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में मैकडॉनल्ड्स के विज्ञापन में कैसे चेंज आए? अगर नहीं, तो हम आपको दिखाते हैं 1980 के दौर का एक ऐसा वायरल वीडियो जिसमें आप देखेंगे कि बर्गर तब से लेकर अब तक कितना बदल गया.
McDonald’s Chicken McNuggets Super Value Pack commercial from the 1980s pic.twitter.com/t999s8aGz1
— Historic Vids (@historyinmemes) February 21, 2023
यह भी पढ़ें
1980 में ऐसा था मैकडॉनल्ड
ट्विटर पर मैकडॉनल्ड्स का एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि 1980 के दौरान मैकडॉनल्ड्स का चिकन नगेट्स सुपर वैल्यू पैक कैसे मिलता था. इस 30 सेकंड के कमर्शियल वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ लोग मैकडॉनल्ड्स का चिकन नगेट्स वैल्यू कार से लेने आते हैं जिसके साथ दो कोल्ड ड्रिंक, दो फ्रेंच फ्राइस और बहुत सारे चिकन नगेट्स सॉस और डिप्स के साथ मिलता है और इसका प्राइस भी महज 7.49 डॉलर (लगभग 620 रुपए) है, इसे पूरी फैमिली इंजॉय कर रही हैं. ट्विटर पर मैकडॉनल्ड्स के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और 1 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. कोई इस कमर्शियल को देखकर करके पुराने दिनों की याद कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि काश इतने कम दाम में आज भी हमें चिकन नगेट्स का वैल्यू पैक मिल जाए.
ऐसा रहा मैकडॉनल्ड्स का इतिहास
दुनिया की सबसे बड़ी फास्ट फूड कंपनियों में से एक मैकडॉनल्ड्स के इतिहास की बात की जाए तो इसका कारोबार 122 देशों तक फैला हुआ है. 1940 में मोरिक और रिचर्ड मैकडोनाल्ड नाम के दो भाइयों ने कैलिफोर्निया के सैन बर्नाडिनो में एक छोटे से रेस्टोरेंट के रूप में इसकी शुरुआत की थी, इसके बाद उन्हें रे क्रॉक नाम के शख्स का साथ मिला और उनकी मदद से उन्होंने मैकडॉनल्ड्स को पूरी दुनिया में मशहूर कर दिया. इसके सिर्फ बर्गर ही नहीं बल्कि चिकन, रैप, कोल्ड ड्रिंक और आइसक्रीम तक दुनिया भर में मशहूर है.
Featured Video Of The Day
गुड मॉर्निंग इंडिया : स्टैंडिंग चुनाव को लेकर दिल्ली एमसीडी सदन में जबरदस्त हंगामा
[ad_2]
Source link

