[ad_1]
पति-पत्नी के बीच नोंकझोक होती रहती है. दोनों के बीच आपसी लड़ाइयां, मनमुटाव होता ही रहता है. कई बार बात बिगड़ने पर तलाक की नौबत आ जाती है. कई बार तो मामला गंभीर और संगीन होता है तो कई बार ऐसा होता होता है कि छोटी सी बात पर भी लोग तलाक ले लेते हैं. अभी हाल ही में समाचार पत्र newindianexpress के अनुसार, एक पति ने अपनी पत्नी से तलाक इसलिए ले लिया क्योंकि उसकी पत्नी को खाना नहीं बनाना आता था. सुबह नाश्ते में, दोपहर के भोजन में और रात के डिनर में मैग्गी ही बनाती थी. रोज़ मैग्गी खा-खा कर पति परेशान हो गया और तलाक ले लिया.
यह भी पढ़ें
इस दिलचस्प कहानी को मैसूर के सत्र न्यायालय में न्यायधीश रहे एमएल रघुनाथ (ML Raghunath) ने एक इंटरव्यू में बताया. उन्होंने कहा कि जब वह बल्लारी (Ballari) में जिला न्यायाधीश थे, तब उनके पास एक अजीबो-गरीब मामला आया था. एक शख्स को उसकी पत्नी के सिर्फ मैगी (Maggi) बनाने से परेशानी थी.
न्यायधीश एमएल रघुनाथ (ML Raghunath) ने इस केस का नाम मैग्गी केस रखा था. वो बताते हैं कि पति परेशान था. उसकी शिकायत बस इतनी थी कि पत्नी (Wife) को मैगी के अलावा कुछ भी नहीं बनाना आता है. एमएल रघुनाथ बताते हैं कि लोग छोटी सी बात पर तलाक ले लेते हैं. हमारी कोशिश रहती है कि लोगों को फिर से मिलने दें. करीब 700-800 केस में 30-32 लोगों को फिर से मिलवाया है.
वीडियो देखें- मुंबई : मैचिंग ट्रैक सूट में करीना कपूर और अभिनेता सैफ अली खान का दिखा अलग अंदाज
[ad_2]
Source link