[ad_1]

शादियों का सीज़न चल रहा है. ऐसे में लोग खूब मस्ती करते हैं. हॉस्टल या कॉलेज में पढ़ाई करने वाले लोगों के लिए ये एक चैलेंज की तरह होता है. उन्हें कहीं से आमंत्रण मिलता नहीं है, मगर भोजन की सुगंध को वो रोक नहीं पाते हैं. ऐसे में उनकी कोशिश रहती है कि वो कहीं भी जाकर स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठा लिया जाए. सोशल मीडिया पर अभी हाल ही में एक खबर ने सबको चौंका दिया था. ख़बर ये थी कि एक एमबीए का छात्र बिना बुलाए हुए शादी में चला गया, पकड़े जाने पर घरवालों ने उससे बर्तन धुलवाए. अभी हाल ही में एक अलग मामला सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है एक लड़का एक शादी में चला गया है. वो दूल्हे से बात कर रहा है.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
MP : शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचा MBA का छात्र, लोगों ने युवक से धुलाए बर्तन
***********************
और बिहार मे :: pic.twitter.com/R25oCuKlTR
— Indian Doctor🇮🇳 (@Indian__doctor) December 1, 2022
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक लड़का दूल्हे से बात कर रहा है. दूल्हा से कह रहा है- भैया हमें भूख लगी थी. हम आपकी शादी में आ गए. आपको इससे कोई दिक्कत तो नहीं है न. दूल्हा इस पर जवाब देकर सबका दिल जीत लेता है. वो कहता है- आप खुद खाइए, और अपने दोस्तों के लिए भी ले जाइए.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Indian__doctor नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो पर 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिले हैं. वहीं मज़ेदार कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहा ये वीडियो सबसे अलग है, अनोखा है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दूल्हे को भी पता होगा कि बैचलर ज़िदगी कैसी होती है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये तो शानदार है.
Featured Video Of The Day
उत्तराखंड के औली में भारत और अमेरिकी सेना का सैन्य अभ्यास जारी
[ad_2]
Source link