बडवानी 14 मई 2024/ सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में कक्षा 10 वीं का परिणाम 100 प्रतिशत रहा । जिसमे पृथ्वी सिंह पुण्डीर ने 94.20 प्रतिशत ,साक्षी राठौर ने 93.20 प्रतिशत ,वल्लभ पंचोटिया ने 90.80 प्रतिशत तथा अनुषा काग ने 90.60 प्रतिशत, साकेत खेड़े ने भी 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी तरह 13 विद्यार्थियों ने प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया। 32 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा शेष उच्च अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। ध्यातव्य है कि सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल में कक्षा 10वी की यह प्रथम बैच थी। जिसमें विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहरा दिया और यह सिद्ध कर दिया कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी मेहनत, लगन और सही मार्गदर्शन मिले तो सरलता से सफलता प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर संस्था के चेयरमेन डॉ. राजेन्द्र मालवीया ने विद्याथियों और उनके माता-पिता तथा शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा-“सफलता का कोई शॉटकट नही होता मेहनत करने वाले ही विजयी होते है। डायरेक्टर मृदुषी गुप्ता, स्टॉफ सेकेर्ट्री योगेन्द्र सिंह गौड़ एवं समस्त स्टॉफ ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।