[ad_1]

सोशल मीडिया पर अक्सर जानवरों के वीडियो सामने आते रहते हैं, जिसमें कई बार तो वह उछलते-कूदते और मस्ती करते दिखते हैं तो वहीं कई बार उनकी हरकतें देखने वाले को भावुक कर देती हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नन्हें चिंपांजी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी भी आंखें भर आएंगी. दरअसल ये नन्हा चिंपांजी अपनी मां से अलग हो गया है. ऐसे में जो महिला उसे बचाती हैं वो उसी में वह मां को खोज लेता है. आइए पहले इस वीडियो को देखते हैं.
Traumatised baby chimpanzee runs to hug rescuer..❤️#animals#animalloverpic.twitter.com/COxpluml3z
— Kusum Bhatt (@KusumBh061) March 20, 2023
यह भी पढ़ें
महिला से चिपक गया नन्हा चिंपांजी
वीडियो में एक नन्हा सा चिंपांजी नजर आता है, जो एक लकड़ी के बक्से में बंद है. एक महिला बक्शे को खोलती है और बेबी चिंपांजी बाहर आता है. बाहर आते ही ये चिंपांजी झट से महिला को गले लगा लेता है और उससे एकदम चिपक जाता है, जैसे वह अपनी मां से मिला हो. महिला भी इस बेबी चिंपांजी को गले लगाकर सहलाती है और प्यार से दुलारती भी है. दरअसल, ये बेबी चिंपांजी अपनी मां से अलग हो गया है. मां से अलग होने के बाद जिस महिला ने उसे बचाया उसी में वह अपनी मां ढूंढ रहा है. इस वीडियो को देख ये तो साफ है कि जानवरों के अंदर भी गहरी भावनाएं होती हैं और वह कृतज्ञता भी महसूस करना जानते हैं.
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और अलग-अलग यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं. वीडियो को देख जहां लोग एक तरफ भावुक हो रहे हैं तो वहीं जानवरों की तस्करी और उनके शिकार को लेकर नाराजगी भी जाहिर की जा रही है.
[ad_2]
Source link