*दुष्कर्म के अपराधी थाना पानसेमल पुलिस की गिरफ्त में*
*थाना पानसेमल पुलिस द्वारा दुष्कर्म के फरार अपराधियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार कर भेजा जेल*
अप.क्र.174/2024 धाराः- 366,376,376(2)(n),376(2)(च) 506,34 भादवि
थाना पानसेमल पर दिनांक 19.05.2024 को फरियादिया ने रिपोर्ट किया उसे दिनांक 01.09.2023 को उसके परिचित धीरज परदेशी द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाकर दुष्कर्म किया गया, फरियादीया कि रिपोर्ट पर थाना पानसेमल पर अपराध क्र. 174/2024 धारा 366,376,376(2)(n),376(2)(च) 506,34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार तथा श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन, थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन के नेतृत्व में पुलिस थाना पानसेमल की टीम द्वारा महिला संबंधी मामले की गंभीरता को देखते हुये टीम तैयार कि गई। पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों की लगातार तलाश की जाकर सुरत -गुजरात से आरोपी धीरज पिता रमेश परदेशी जाति गवली उम्र 30 वर्ष नि. प्लाट न. 333 अपेक्षा नगर बमरोली रोड़ सुरत गुजरात और पंकज पिता रमेश परदेशी जाति गवली उम्र 32 वर्ष नि. प्लाट न. 333 अपेक्षा नगर बमरोली रोड़ सुरत गुजरात से गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय खेतिया पेश किया गया जहा से आरोपीगण को उप जेल सेंधवा दाखिल किया गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पानसेमल निरीक्षक मंशाराम वगेन, उनि कमल मोरे, आर. 514 हिरेसिह बुंदेला, आर. 245 कनसिह भाबर, आर. 461 गिलदार का सहरानीय योगदान रहा है।