थाना प्रभारी बड़वानी निरीक्षक, सोनू शिटोले के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी की टीम द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया।*
पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी में कविता पति देवेन्द्र निवासी मोरगुन ने आवेदन देकर बताया कि हम दोनों पति-पत्नी के बीच में सास को लेकर कुछ बातों को लेकर विवाद था । आवेदिका कविता का एक बच्चा 2वर्ष का है। उसका पति देवेंद्र के द्वारा पत्नी कविता को मारपीट करने से 5 माह से पति से अलग रह रही थी।पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी की टीम के द्वारा काउंसलिंग करने पर आवेदिका का पति देवेंद्र अब आवेदिका व उसकी बेटी की आवश्यकता की चीजे लाकर देगा व आवेदिका के डिलीवरी के पैसो से बेटी की बाली भी लाकर देगा। आवेदिका के पति ने सभी जिम्मेदारी निभाने का वादा किया। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र बड़वानी द्वारा पति पत्नी दोनों की काउंसलिंग की, दोनों पक्षों ने आपसी राजीमर्जी, सहमति से आपसी समझौता करवाया गया। दोनों पति-पत्नी आपस में प्रेम ,स्नेह से रहेंगे । एक दूसरे पर शंका ना कर मारपीट नहीं करेंगे । खुशहाल जीवन जिएंगे ।