थाना सेंधवा शहर पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के जबसदस्य को शिवमोगा कर्नाटक से किया गिरफ्तार
दिनांक 03.03.2023 को फरियादी सुमोजी पिता गुलसिंग धारवे उम्र 50 साल निवासी ग्राम सलुन थाना निवाली ने आकर रिपोर्ट किया दिनांक 03.03.23 को सुबह मै मेरी वेगेनार कार क्रमांक MP09-ZB-4675 से बुलडाना अरबन बैंक सेंधवा मे मेरी गिरवी रखी चांदी छुड़ाने के लिये आया था जो बुलडाना अरबन बैंक सेंधवा से मेरी पुरानी चांदी 04 किलो 80 ग्राम चांदी पुरानी जिसमे 03 जोड कड़े, 01 जोड कड़ी, 01 तागली को छुड़ाकर हम दोनो मेरी उक्त कार से मंगल जीनिंग मे गेहु का बारदान लेने के लिये गये थे व कार को जीनिंग के सामने रोड़ साईड मे लाक कर मेरी उक्त चांदी भी कार मे रखकर हम दोनो बारदान लेने गये व बारदान लाकर थोड़ी देर मे करीब 01.30 बजे दोपहर मे वापस आये देखा तो किलिनर साईड का काच फुटा हुआ था तथा थैली मे रखी चांदी की रकमे थैली सहीत नही दिखी कोई अज्ञात बदमाश मेरी 04 किलो 80 ग्राम की चांदी की रकमे किमती देड़ लाख रुपये चुरा कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 76/23 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए चांदी चोरी का प्रकरण होने से प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए स्वयं के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी.प्रजापति एवं एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं टी आई सेंधवा शहर राजेश यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की जो टीम ने घटना स्थल एवं आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालकर एवं सायबर तकनिकी की मदद से साक्ष्य एकत्रित कर अज्ञात आरोपी की तलाश प्रारम्भ की गई, जो मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि कार का कांच तोडकर चांदी चुराने वाले लोगो का एक अंतर्राज्यीय गिरोह हैं जिसके सदस्य कर्नाटक के है तथा वर्तमान में कर्नाटक के शिवमोगा जिले में है । मुखबीर सुचना पर थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा तत्काल टीम को कर्नाटक रवाना किया गया जो मुखबीर सुचना एवं तकनिकी साक्ष्य की मदद से गिरोह के एक सदस्य को पकडा जिसका नाम पता पुछने पर निकेश पिता मंजुनाथ बोवी उम्र 19 साल निवासी सुभाष नगर आकमादेव स्कुल मसोदी दरगाह के पीछे थाना ओसमाने तालुका भद्रावति जिला सिवमोगा कर्नाटक का बताया जिससे पुछताछ करने पर अपने साथीयो के साथ कार का कांच फोडकर चांदी चुराना स्वीकार करने पर आरोपी निकेश को गिरफ्तार किया गया । न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया