थाना पाटी पुलिस टीम ने अवैध शराब परिवहन करते आरोपी व तूफान वाहन को पकडने मे सफलता प्राप्त की।
पुलिस अधीक्षक बडवानी, पुनीत गेहलोद व्दारा जिले के सभी थाना प्रभारियो को अवैध शराब, अवैध हथियार, अवैध मादक प्रदार्थ के अवैध विक्रय व परिवहन पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बडवानी श्रीमति रूपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना क्षैत्र मे उक्त संबध मे लगातार की जा रही कार्यवाहीयो के तारतम्य मे दिनांक 06/06/2023 को दौराने वाहन चेकिंग करते मूखबीर सूचना पर ग्राम औसाडा रोसर फाटा पर तूफान वाहन क्रमांक एमपी09एफए6604 को रोककर चैक करते उसमे 13 पेटी अवैध गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 117 लीटर किमती 69550 रूपये की भरी हुई मिली आरोपी चालक दिपक पिता जलबसिग बघेल से उक्त शराब विधिवत जप्त कर आरोपी दिपक को गिरफ्तार किया जाकर थाना पाटी पर आरोपी दिपक बघेल के विरूध्द अपराध क्रमांक 204/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया उक्त आरोपी थाना पाटी के अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का उदघोषित फरार आरोपी होने से प्रकरण मे भी उसे गिऱफ्तार किया गया। आरोपी दिपक को दोनो प्रकरणो मे न्यायालय पेश किया जाकर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जिससे अवैध शराब कारोबार के संबध मे पूछताछ की जावेगी।