[ad_1]
कुछ ही समय पहले नोएडा में कुछ आवारा कुत्तों ने एक मासूम से बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला था. नोएडा की तरह ही अब ओडिशा के बरहमपुर में कुत्तों का आतंक सामने आया है. कुत्तों के आतंक की वजह से यहां एक दुर्घटना घट जाती है, एक स्कूटी पर सवार दो महिलाएं और एक बच्चा इस एक्सीडेंट के शिकार होते हैं. सोशल मीडिया पर एक्सीडेंट के दौरान का ये वीडियो सामने आया है.
ओडिशा के बेरहमपुर में कुत्तों का आतंक!#Odisha #ViralVideo #StrayDogs #RoadAccident pic.twitter.com/lpBBvKq8hf
— rajni singh (@imrajni_singh) April 4, 2023
कुत्तों ने स्कूटर को किया टारगेट
ओडिशा के बरहमपुर से सामने आए इस वीडियो में स्कूटर पर सवार दो महिलाएं और एक 7-8 साल का बच्चा नजर आता है, जिसने स्कूल की यूनिफार्म पहनी हुई है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन-चार कुत्ते तेजी से दौड़ते हुए स्कूटर का पीछा करते हैं. ऐसा लगता है कि वह स्कूटर पर बैठे बच्चे पक झपट्टा मारने के लिए पीछा कर रहे हैं. इस दौरान स्कूटर चला रही महिला तेजी से स्कूटर दौड़ाती है और पीछे कुत्तों को भी देखती रहती है. पीछे देखकर स्पीड में गाड़ी चलाने के चक्कर में महिला का स्कूटर जाकर कार से टकरा जाता है और स्कूटर पर सवार सभी लोग गिर पड़ते हैं. स्कूटर से गिरने के बाद सभी तितर-बितर हो जाते हैं. वहीं कुत्ते उन लोगों के ऊपर से चढ़ कर भागते नजर आते हैं.
इस घटना में किसी को गंभीर चोट आती नजर नहीं आती, हालांकि ये तो साफ है कि कुत्तों का आतंक इस इलाके में बहुत अधिक है, जिसे लेकर प्रशासन को सतर्कता बरतने और उचित कार्रवाई करने की जरूरत है.
[ad_2]
Source link