[ad_1]
बिहार में सोनू नाम का बच्चा बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. अभी हाल ही में इसका एक वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Bihar CM Nitish Kumar ) के आंखों में आंखें डलाकर शिक्षा व्यवस्था पर शिकायत कर रहा है. ये वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो चुका है. लोग सोनू की हिम्मत की दाद दे रहे हैं. अभी हाल ही में तेज प्रताप ( Tej Pratap Yadav ) ने भी सोनू से बात की जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
यह भी पढ़ें
वीडियो देखें
“IAS बनना तो हमारे अंडर काम करना”
“हम किसी के अंडर काम नहीं करते हैं”
सोनू ने तो शूल पिक्चर की याद दिला दी जिसमें @BajpayeeManoj अपने ऊपर के अफ़सर से कहते हैं “हम आपके अंडर नहीं आपके साथ काम करते हैं।”
बधाई हो बिहार को दूसरा मनोज वाजपेयी मिला है… रील नहीं रीयल ज़िंदगी का। 🤩 pic.twitter.com/rrOhilyYBV
— Umashankar Singh उमाशंकर सिंह (@umashankarsingh) May 17, 2022
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज तेज प्रताप यादव से सोनू से वीडियो कॉल के जरिए बात की. इस दौरान सोनू की जमकर तारीफ की. इस दौरान तेज प्रताप ने कहा कि हम तुम्हारा स्कूल में एडमिशन करवा देंगे. साथ ही तेज प्रताप ने सोनू से कहा- अगर तुम आईएएस बनते हो तो तुम्हें हमारे अंडर में काम करना होगा. इस पर सोनू ने जो जवाब दिया उसे सुनकर तेज प्रताप के होश उड़ गए। सोनू ने कहा कि हम किसी अंडर काम नहीं करेंगे.
इस वीडियो को एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार उमाशंकर सिंह ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर बहुत ही ज़्यादा कमेंट्स कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link