थाना सेंधवा शहर परिसर में सीएचसी सेंधवा की डॉक्टरों की टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
सेंधवा।थाना प्रभारी राजेश यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक बड़वानी दीपक कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में सीएचसी सेंधवा की डॉक्टर टीम द्वारा दिनांक 25.02.2023 को थाना सेंधवा शहर परिसर में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचसी सेंधवा के बी.एम.ओ. श्री ओनकार सिंह कनेल, श्री विजेन्द्र कालेन द्वारा बताया गया कि वाहन दुर्घटना , पानी में डुबने, जलने, सर्प दंश हार्ट अटैक आने जैसी आपातकालीन स्थिती मरीज को अस्पताल तक ले जाने में समय लग सकता हैं इसलिये प्राथमिक ईलाज एवं सीपीआर पद्धति की जानकारी हो तो घटना स्थल पर ही मरीज को प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर पद्धति का प्रयोग कर मरीज का अमुल्य जीवन बचाया जा सकता हैं । कार्यक्रम में शामिल – निरीक्षक राजेश यादव, निरीक्षक शंकर सिंह रघुवंशी, निरीक्षक अनोक सिंह सिंधा एवं अनुभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी गण एवं सेंधवा शहर थाना स्टाफ सी एस सी सेंधवा से बीएमओ ओनकार सिंह कर्नल, डॉक्टर श्विजेंद्र कालेन उपस्थित रहे