बड़वानी –
जिले में आमजन की पुलिस संबंधी विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित और प्रभावी समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार पुलिस अधीक्षक कार्यालय, बड़वानी में जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी क्रम में आज दिनांक 06 जनवरी 2026 (मंगलवार) को पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) की उपस्थिति में जनसुनवाई संपन्न हुई।
जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएँ, शिकायतें एवं लंबित प्रकरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत किए।
श्री डावर ने प्रत्येक नागरिक की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि—
शिकायतों का निराकरण पूरी पारदर्शिता,
प्राथमिकता के आधार पर,
तथा समय-सीमा में सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक प्रकरण का समाधान पूर्णतः वैधानिक प्रक्रिया, संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारी के साथ किया जाए।
इस अवसर पर विशेष रूप से—
महिलाओं,
वरिष्ठ नागरिकों,
एवं समाज के वंचित वर्गों से जुड़े मामलों पर
गहन ध्यान दिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री डावर ने स्पष्ट कहा कि—
“जिला पुलिस का प्रमुख उद्देश्य है कि हर नागरिक को न्याय, सुरक्षा और भरोसे का सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जाए।”

इस दौरान कई आवेदनों पर मौके पर ही आवश्यक कार्रवाई की गई तथा शेष मामलों के लिए संबंधित थाना/शाखा अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए। जनसुनवाई के दौरान शिकायत शाखा प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद तिवारी व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे हे। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

