पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने की हॉकी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई
उल्लेखनीय है कि 9 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले जनजातीय महोत्सव, भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए जनजातीय कार्य विभाग, भोपाल मध्य प्रदेश के अंतर्गत बालक-बालिका हॉकी चयन ट्रायल 30 मई को बड़वानी आयोजित किया गया
जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों से बालक-बालिका हॉकी खिलाड़ी सम्मिलित हुए, चयन ट्रायल में शारीरिक दक्षता, स्किल टेस्ट, मैच टेंपरामेंट के आधार पर 16-16 सदस्यीय गर्ल्स एवं बॉयज टीमों का सिलेक्शन किया गया इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने खिलाड़ियों से परिचय जानकर उन्हें खेल भावना के साथ अपना 100% देकर खेल खेलने के लिए प्रेरित किया एवं आगामी प्रतियोगीता के लिए शुभकामनाएं दीं है
बॉयज टीम(16 सदस्य)- राम जय चौहान(कैप्टन), पिंटू उईके(उपकप्तान), महेश भंडारी, विजय गहलोत, धर्मेंद्र डूडवे, दिलीप बर्डे , लोकेश मंडलोई, यशवंत मोरे, विजय सुलया , ललित जगेत, हर्ष परमार, मयंक कर्मा, अजय भूरिया, अंकित सस्तीया, शुभम उईके, शिवम मुजाल्दे
गर्ल्स टीम(16 सदस्य)- रजनी वास्कले (कैप्टन), पूजा डाडवे(उप कप्तान), आशा भूरिया, आरती भलावी, अन्नपूर्णा सोलंकी, स्नेहा महोनिया , केसर भाभर, मौसमी वास्कले, प्रियांशी बवर, निर्मला वास्कले, अनमोल कछावे, बृजेश्वरी मुकाती, स्नेहा डाडवे, भुनेश्वरी बर्डे, शिवानी बामनिया, रीत बामनिया
यह दोनों टीमें 1 जून से 5 जून तक बड़वानी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे,इन्हें कोच मुकेश राठौड़, भावेश मालवीय, मोनिका राठौड़ एवं पिंकी दाऊदे द्वारा प्रशिक्षित किया जावेगा
इसके उपरांत दोनों टीमें 6 जून को भुवनेश्वर (उड़ीसा) के लिए प्रस्थान करेगी जहां 9 जून से 13 जून तक आयोजित होने वाले जनजातीय महोत्सव में ये टीमें सम्मिलित होगी।