[ad_1]
यहां देखें वीडियो
देशभर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स लगातार अपने हैरतअंगेज प्रयोग करते देखे जा रहे हैं, जिन्हें स्पेशल बनाने के लिए दो अलग तरह की डिश के साथ मिलाया जा रहा है. कई बार ये एक्सपेरिमेंट काफी हिट हो जाते हैं, तो कभी बुरी तरह फेल हो जाते हैं और उसके बाद ये ही फूड वियर्ड फूड कैटेगरी में शामिल हो जाते हैं. आम का सीजन शुरू हो चुका है, ऐसे में मैंगो शेक, आम पन्ना और मैंगो चटनी लोगों को खूब भाती है, लेकिन अगर कोई आपके सामने आम को मैगी के साथ सर्व कर दे तो शायद आपका मूड खराब होना लाजिमी है. इंटरनेट पर हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला मैंगो मैगी बनाती दिख रही है.
वायरल हो रहे वीडियो में सबसे पहले महिला एक बड़े से तवे पर मसाले के साथ मैगी को डालती है. इसके बाद उसमें पानी की जगह मैंगों ड्रिंक डाल देती है. सबसे आखिर में महिला मैगी को पके आम के साथ सर्व कर देती है. ऐसा होते देख भड़के इंटरनेट यूजर्स की गुस्से का ठिकाना ना रहा. स्ट्रीट फूड का यह प्रयोग यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
‘कुछ’ बनने की लगन ने सरिता को मुंबई की झुग्गी बस्ती से पहुंचाया कैलिफोर्निया
देखा जाए तो मैगी की आइसक्रीम से लेकर कई प्रयोग हमें देखने को मिले हैं, लेकिन मैंगो मैगी ने तो सबके होश ही उड़ा दिए हैं. सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को ‘द ग्रेट इंडियन फ़ूडी नामक एक फ़ूड व्लॉगिंग’ पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 5000 से भी ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है.
इस महिला की जीभ एक साथ ले सकती है दो अलग-अलग स्वाद, VIDEO देख घूम जाएगा दिमाग
वीडियो को देख यूजर्स कमेंट्स के जरिए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. कुछ लोगों ने कहा कि इस वीडियो को देखकर अब वह मैगी को खा ही नहीं पाएंगे. एक यूज़र ने लिखा, ‘अब किसी और ग्रह पर रहने जाना होगा.’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा, ‘इनका पता दे दो क्योंकि इन्हें मेंटली मदद की ज़रूरत है.’
दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘इससे अच्छा तो तीनों चीजें किसी को दे देते, किसी का भला ही हो जाता.’ लोगों ने कहा कि, ‘एक तरीके से मैगी वेस्ट ही कर दी गई है.’ एक ने लिखा कि, ‘इन्हें तो 21 तोपों की सलामी मिलनी चाहिए.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘अब दूसरा ग्रह खोजने का समय आ गया है.’
देखें वीडियो- रानी मुखर्जी जुहू में आईं नजर
[ad_2]
Source link