*खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बड़वानी द्वारा मॉ तुझे प्रणाम योजना के तहत बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीयीय सीमा तनोत माता मंदिर लोगेंवाला बॉर्डर राजस्थान का दर्शन कर सरहद को किया नमन व सरहद की माटी से पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद का किया तिलक*-
राष्ट्रवाद की भावनाओं से ओत प्रोत मॉ तुझे प्रणाम योजना म0प्र0 शासन की एक महत्वपूर्ण पहल है। इसका प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना है । दिनांक 25.07.24 से 30.07.24 तक एन0सी0सी0, एन0एस0एस0, मेधावी, स्काउट, स्पोर्ट खेल में जिले से चयनित बालिकाओं कुं0 ज्योति वास्कले, महिमा नरगावे, अमीषा कलेश, शीतल केवट, सरिता तरोले, सोनाली वर्मा, खुशी रोकड़े, रकमा, पूनम ब्राहम्णेख, अर्पणा सोनवडे, सलोनी हटकर, लक्ष्मी विश्वकर्मा, उषा पंवार, गोमती यादव, निमिषा सावले, खुशी राठौड़, चन्द्रा डावर, वर्षा मालवीया, प्रिती मौरे, नेहा मण्डलोई ने मॉ तुझे प्रमाण योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीयीय सीमा तनोत माता मंदिर लोगेंवाला बॉडर्र राजस्थान का दर्शन कर सरहद को किया नमन कर दिनांक 08.08.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला बड़वानी के जिला खेल अधिकारी रूपसिंह कलेश, ब्लाक समन्वय शिवकुमार सिंह तोमर, ललीता रोकड़े, राजेन्द्र बधेल उपिस्थत हुए बच्चो द्वारा सरहद की माटी से पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद का किया तिलक । पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों को शुभ आशीष देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।