पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में आज दिनांक 08 अगस्त 2025 (शुक्रवार) को पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर द्वारा एक विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर सहित जिले के राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।
बैठक में लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतें (100 दिन से अधिक), वर्ष 2025 से पूर्व के अपराध, संपत्ति संबंधी प्रकरण, जप्त वाहन, ई-सम्मन/वारंट, न्यायालय में लंबित चिन्हित प्रकरण, राहत प्रकरण तथा ICJS प्रणाली में थानों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई।
एसपी श्री डावर ने इन सभी मामलों के तत्काल और प्रभावी निराकरण हेतु स्पष्ट एवं सख्त निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को नियमित फॉलोअप और निगरानी के निर्देश देते हुए कार्य में लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
*🔹 महिला एवं बालिका सुरक्षा पर विशेष बल*
ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा एवं अपहृत नाबालिगों की शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए गए।
महिला संबंधी अपराधों के प्रति संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने एवं महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई।
*🔹 त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़*
*आगामी त्योहारों को देखते हुए एसपी श्री डावर ने:*
ग्राम एवं नगर रक्षा समितियों को सक्रिय करने, संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाने,
CCTV कैमरे लगाने और विशेष निगरानी टीमों के गठन के निर्देश दिए। सोशल मीडिया के माध्यम से फैलने वाली अफवाहों, भड़काऊ पोस्टों एवं असामाजिक गतिविधियों पर नजर रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए।
*उपस्थित अधिकारीगण:*
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री धीरज बब्बर, एसडीओपी बड़वानी श्री दिनेश सिंह चौहान,
थाना प्रभारी बड़वानी श्री दिनेश सिंह कुशवाह,
थाना प्रभारी जुलवानिया श्री रामकुमार पाटिल,
थाना प्रभारी अंजड़ श्री आर.आर. चौहान,
थाना प्रभारी पलसूद श्री सुखलाल भंवर,
थाना प्रभारी राजपुर श्री विक्रम बामनिया,
थाना प्रभारी सिलावद श्री वीर बहादुर सिंह,
तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट