बड़वानी। आगामी 06 अक्टूबर को थाना पाटी क्षेत्र, जिला बड़वानी में माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन प्रस्तावित है। इस महत्वपूर्ण एवं गरिमामयी अवसर को सफल, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर ने आज कार्यक्रम स्थल, हेलिपैड, आगमन/गमन मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं विश्राम स्थलों का सघन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था, नागरिक सुविधा, यातायात प्रबंधन तथा विभागीय समन्वय को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की पूर्व तैयारी पर विशेष जोर देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी के आगमन कार्यक्रम को पूर्ण सुरक्षा, सुचारु व्यवस्था और जनसुविधा के साथ सम्पन्न कराया जाए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरज बब्बर, एसडीएम बड़वानी भूपेंद्र रावत, एसडीओपी बड़वानी दिनेश सिंह चौहान, थाना प्रभारी पाटी रामदास यादव सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट

