*01 वर्ष की मासूम बालिका देररात मिलने पर उसे अपने घर ले जाकर खाना खिलाकर सकुशल पुलिस को लोटाया इस सरहानीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद ने दंपत्ति को सम्मानित किया*
दिनांक 30.08.2024 को सूचनाकर्ता महिला ने शराब के नशे में थाना आकर सूचना किया कि नए बस स्टैण्ड पर से एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरी01 वर्षीय बालिका को चुराकर ले गया गया है। सूचना पर थाना प्रभारी सेंधवा शहर निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा उक्त महिला से बातचीत कर तत्काल विषय को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल पाटीदार, एसडीओपी, श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमें गठित कर 01 वर्षीय बालिका की तलाश में लगाई गई।
देररात ग्राम गोई सेमल्या, थाना सेंधवा ग्रामीण के निवासी सुनिल पिता रूमसिंह बस स्टैण्ड से घर जा रहा था तभी ड्रीम लैंड सिटी के पीछे नाले के पास एक बच्ची रोती हुई बैठी थी जिसे सुनील द्वारा अपने घर ले जाकर बच्ची को खाना खिलाया तथा सूचना मिलने पर थाने पर आए बालिका को उक्त दंपत्ति से लेकर सकुशल उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि नाले के पास सुनसान स्थान पर एक अकेली01वर्षीय बालिका मिलने पर संवेदनशीलता से 01 वर्षीय बालिका के साथ कोई अप्रिय घटना होने से बचाया है । ग्राम सेमल्या निवासी सुनील व उसकी पत्नी मीना द्वारा बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया। बड़वानी पुलिस आपके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती है, पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा दंपत्ति को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुला कर प्रशस्ति पत्र, शाल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया ।