पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी जी ओ पी में निहित प्रावधानों व आदेश पालन में जिला बड़वानी थाना पाटी में आरक्षक के पद पर पदस्थ आरक्षक क्रमांक 193 ईश्वर सिंह पचाया को आज दिनांक 21.06.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बड़वानी में पुलिस अधीक्षक, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा आरक्षक 193 ईश्वर सिंह पचाया को कार्यवाहक प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति पर फीता लगाकर बधाई व शुभकामनाएं दी l