[ad_1]
न्यूयॉर्क शहर (New York City) में सोमवार 18 जुलाई को एक जगह पर अचानक सड़क धंसने लगी, जिससे सड़क पर खड़ी एक वैन उसमें पूरी तरह से समा गई. इस घटना एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. क्योंकि ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है.
यह भी पढ़ें
इस चौंका देने वाले खौफनाक नज़ारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितनी चौड़ी से सड़क अंदर धंस गई है, जिसकी वजह से रोड पर खड़ी एक वैन उसके अंदर पूरी तरह से समा जाती है. देखते ही देखते सड़क के टुकड़े सिंकहोल (Sinkhole) में समा गए. सड़क पूरी तरह से खोखली हो गई. वायरल वीडियो ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं.
देखें Video:
And the finale @CBSNewYorkpic.twitter.com/PuOy5q5JoD
— Ali Bauman (@AliBaumanTV) July 19, 2022
वायरल वीडियो में आपने देखा कि वैन के पिछले पहिये में से एक पहिए के नीचे सड़क के कुछ हिस्से उखड़ जाते हैं और पलक झपकते ही पूरी वैन सिंकहोल में गिर जाती है. वहीं, कुछ और गाड़ियां भी खड़ी हैं, जिन्हें आप हिलते हुए देख सकते हैं. न्यूयॉर्क अधिकारियों (New York Officers) के मुताबिक, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
मुंबई की बारिश के बीच मलाइका अरोड़ा का दिखा स्टाइलिश लुक
[ad_2]
Source link