आज दिनांक 22.04.2024 को सहायक उप निरीक्षक, सचिन ठाकुर, थाना पलसूद को थाना सेंधवा ग्रामीण के अप.क्र. 168/2017 धारा 294, 323, 325,506 भा.द.वि. प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान व पेशेवर कार्यशैली पर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी राजपाल पिता हीरालाल बरेला उम्र 39 साल निवासी ग्राम धनोरा को 01 (एक ) वर्ष के सश्रम कारावास दण्ड से दण्डि़त किया गया है । उक्त प्रकरण के उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए सहायक उप निरीक्षक, सचिन ठाकुर, थाना पलसूद को पुलिस अधीक्षक बड़वानी, श्री पुनीत गेहलोद द्वारा प्रशस्ति प्रदान कर सम्मानित किया गया l