[ad_1]
Tiger Viral Video: जगंल के राजा शेर (king of the jungle) के साथ-साथ टाइगर (tiger) और चीता (cheetah) ऐसे खूंखार जानवर (animals) हैं, जो पल भर में अपने शिकार को चीर-फाड़ देते हैं. ये ऐसे खतरनाक जानवर (dangerous animals) जिनको सामने देख जंगल (forest) के अन्य जानवर भी अपना रास्ता बदल लेते हैं. सोचिए अगर वो सामने आ जाए तो क्या होगा. यूं तो इनकी एक दहाड़ ही सिट्टी-पिट्टी गुम करने के लिए काफी है. ऐसे में इनको दूर से देखने पर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें खतरों से खेलने का शौक होता है, जैसा कि हाल ही में सामने आए इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वीडियो में एक लड़की बिना किसी डर के एक खूंखार टाइगर पर अपना प्यार लुटाती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
हैरान कर देने वाले इस वीडियो (surprising video) में देखा जा सकता है कि, एक विशाल टाइगर आराम से बैठा नजर आ रहा है, जिसके पास एक लड़की खड़ी हुई है, जो बड़े से टाइगर (big tiger) पर जीभर कर प्यार लुटाती नजर (love between Tiger and the girl ) आ रही है. कभी वो टाइगर को बिना डरे किस कर रही है, तो कभी उसे गले लगाते हुए झप्पी लेती हुई नजर आ रही है. वीडियो में टाइगर और लड़की के बीच का प्यार देखकर यकीनन हैरानी होना लाजिमी है. इस वीडियो को देखकर एक ओर जहां यूजर्स अपना दिल हार बैठे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स इस पर कमाल के रिएक्शन (wonderful reactions) देते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर दिल खुश (heart warming video) कर देने वाले इस वीडियो को the_amazing_tigers नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 7 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे अद्भुत नजारा और सुंदर बता रहे हैं, तो कुछ इस वीडियो को देखकर हैरानी जता रहे हैं.
कैमरे के सामने पोज देते नजर आए ऋतिक रोशन
[ad_2]
Source link