[ad_1]
Indian Railways Shocking Video: गुस्से में तिलमिलता इंसान लड़ाई के दौरान क्या कुछ कर दे कह नहीं सकते. इसका अंदाजा हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें छोटी सी बात का बतंगड़ बनते देर नहीं लगी और देखते ही देखते एक शख्स ने दूसरे शख्स को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया. इस चौंका देने वाले वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे ट्रेन से गिरते शख्स को कोई बचाने की कोशिश भी नहीं करता. वाकई इस वीडियो को देखकर हैरानी होना लाजिमी है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
Kalesh Inside Indian Railways pic.twitter.com/EDBx71QibD
— r/Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 25, 2022
हैरान कर देने वाला यह वीडियो एक चलती ट्रेन का है, जिसमें दो लोगों के बीच की हुई लड़ाई देखते ही देखते हाथापाई में तब्दील हो गई. यूं तो आपने ट्रेन में अक्सर सीट को लेकर लोगों के बीच लड़ाई होते देखी होगी, लेकिन कई बार कुछ लड़ाइयां जान पर बन आती हैं. इसका अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक शख्स और एक लड़के के बीच में जबरदस्त हाथापाई हो जाती है. इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे पर हावी होते नजर आते हैं. इस बीच शख्स धक्का मारते हुए लड़के को ट्रेन के दरवाजे तक ले जाते हुए पीटने लगता है और गुस्से से तिलमिलाते हुए लड़के को ट्रेन (Train) के दरवाजे से बाहर धक्का मार देता है. वीडियो में धक्का देने के बाद शख्स लड़के को बचाने की कोशिश तक नहीं करता है और उल्टा वापस अपनी जगह पर आ जाता है, जैसे कि कुछ हुआ ही नहीं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है. इस 15 सेकेंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़का जिस तरह से ट्रेन से गिरा है, उसकी जान बचना बहुत मुश्किल है. इस वीडियो को अब तक 165.3K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि दो हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. दिल दहला देने वाले इस वीडियो में शख्स की हरकत को देखकर यूजर्स भी आग बबूला हो रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कोई इसे मर्डर बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि, इस शख्स को जेल होनी चाहिए.
* “”‘गोविंदा के सुपरहिट गाने ‘किसी डिस्को में जाएं’ पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल
* ”’ढूंढो तो जाने’ आमों के बीच छिपा है एक तोता, ढूंढने में बड़े-बड़े सूरमा भी हो चुके हैं फेल!
* “Delivery Boy की हरकत पर भड़का कस्टमर! मैसेज हुआ वायरल ‘खाना टेस्टी था, मैं खा गया, कंप्लेंट कर देना’
देखें वीडियो- Ananya Panday ने कैसे पैपराजी के साथ मनाया अपना जन्मदिन ?
[ad_2]
Source link