[ad_1]
रवि शास्त्री का नाम तो आपने सुना ही होगा? क्रिकेट प्रेमी इस नाम को भला कैसे भूल सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच और ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) हमेशा की तरह इस बार भी सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. शास्त्री इस बार कोई विवाद में नहीं बल्कि अपने नए लुक के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक जबर्दस्त ड्रेस पहनी है, जो बिल्कुल अलग है. उन्होंने कई फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर भी की है. पहली फोटो उन्होंने काला चश्मा, जैकेट और गले में चैन पहने डाली। इसके कैप्शन में शास्त्री ने लिखा- ‘गुड मॉर्निंग’ वैकल्पिक होता है, जब आप सोते ही नहीं हैं.
यह भी पढ़ें
देखें पहली तस्वीर
My family lives in Mumbai and I live in the moment. pic.twitter.com/22BBncYoDL
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022
देखें दूसरी तस्वीर
‘Good mornings’ are optional if you haven’t slept at all. pic.twitter.com/4OhSYEg3Ln
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022
देखें तीसरी तस्वीर
You’re in her DMs. She’s on my VIP guestlist. pic.twitter.com/eJTzoVKMz3
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) May 20, 2022
सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री ने कई तस्वीर शेयर की हैं. वो एक दम नए लुक में नज़र आ रहे हैं. यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूज़र ने रवि शास्त्री को हार्दिक पांडया जैसा बताया तो दूसरे यूज़र ने रणवीर सिंह. वहीं एक अन्य यूज़र ने कहा कि ये हार्दिक और रणवीर का कॉम्बिनेशन है.
[ad_2]
Source link