लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233 जी -1 द्वारा सेवा सप्ताह सम्मान समारोह इंदौर में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन कमलेश जैन विशिष्ट अतिथि गेट एरिया लीडर लायन कुलभूषण मित्तल कुक्की भैया एवं पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की गरिमामय उपस्थिति में सेवा सप्ताह के अंतर्गत एमजेएफ लायन विजय अग्रवाल का सेवा सप्ताह सम्मान समारोह में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल , प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अनिल खण्डेलवाल, पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन राजेन्द्र गर्ग,सेवा सप्ताह कोऑर्डिनेटर लायन सीपी हेड़ा द्वारा एम जे एफ लायन विजय अग्रवाल को एक्सीलेंट सेवा सप्ताह प्रतिनिधि से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब राजपुर,अंजड, बड़वानी, धार, बड़वाह, सनावद, धामनोद, रतलाम, महेश्वर, तथा इंदौर के लायन साथी उपस्थित रहे।