दिनांक 24.08.2024 को कस्बा सेंधवा में शिव डोला के जुलूस का आयोजन होने से पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जुलूस में सम्मिलित होने वाली समस्त झांकियों, जुलूस मार्ग, सीसीटीवी कैमरा, वायरिंग एवं इलेक्ट्रिक कनेक्शन तथा साउण्ड सिस्टम को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया था।
आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक बड़वानी से प्राप्त निर्देशों की तामिली हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री अनिल पाटीदार, SDOP सेंधवा श्री कमल सिंह चौहान, तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डे, PWD अधिकारी, नगर पालिका सेंधवा एवं MPEB के अधिकारियों के साथ जुलूस का मार्ग का भ्रमण किया तथा मार्ग के समस्त CCTV कैमरों का फोकस सही करवाया, मार्ग में लगी लाइट एवं मार्ग में पड़ने वाले अव्यवस्थित तारों को MPEB के द्वारा सही किया गया।
भ्रमण के दौरान झांकी संचालकर्ताओं को झांकी में सही तरीके से बिजली कनेक्शन करने, जुलूस के दौरान नियमानुसार 02 साउण्ड बॉक्स का उपयोग एवं समिति के सदस्यों को जुलूस में नशा करके हुड़दंग करने वालों को चिन्हित करने और सम्मिलित नहीं होने देने हेतु बताया गया।
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि थाना सेंधवा शहर पुलिस द्वारा दिनांक को निकलने वाले शिव डोला की समस्त तैयारियां कर ली है। थाना सेंधवा शहर पुलिस अपनी थर्ड eye शहर में लगे 250 से अधिक CCTV कैमरों से भी मार्ग एवं जुलूस पर रखेगी नज़र तथा पुलिस के सक्रिय खुफिया मुखबिर तंत्र से सम्पूर्ण व्यवस्था पर नजर रखी जायेगी।