[ad_1]
राजधानी रियाद को दुनिया का सबसे हाईटेक शहर बनाने की कवायद की जा रही है. सऊदी अरब की क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद रियाद को दुनिया का टॉप हाईटेक शहर बनाना चाहते हैं. सऊदी अरेबियन सरकार ने ऐसा करने की घोषणा की है. अगर ऐसा होता है तो आने वाले दिनों में रियाद वर्ल्ड का सबसे खूबसूरत और हाईटेक शहर होगा. दरअसल सऊदी प्रिंस की ख्वाहिश है कि रियाद सबसे आधुनिक शहर बने इसके लिए उन्होंने न्यू मुरब्बा डेवलपमेंट कंपनी चुना है जो पूरी प्लानिंग के साथ शहर को बसाएगी. सरकार ने अपनी अपकमिंग सिटी प्रोजेक्ट को लेकर एक प्रमोशनल वीडियो जारी किया है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
रियाद को हाइटेक सिटी बनाने का मेगा प्रोजेक्ट
सऊदी प्रेस एजेंसी के मुताबिक डाउनटाउन सिटी इस साल 2030 तक कंप्लीट हो जाएगी. रियाद सिटी देश की जीडीपी में 180 बिलियन सऊदी रियाल यानी तकरीबन 48.6 बिलीयन डॉलर जोड़ेगा. सऊदी अरब के वायरल हो रहे इस प्रमोशनल वीडियो एक होलो क्यूब के शेप का स्ट्रक्चर दर्शाता है जो न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की मात्रा का 20 गुना समाहित करने में सक्षम होगा.प्रोजेक्ट प्लान के मुताबिक, इस आधुनिक शहर में एक म्यूज़ियम, एक टेक्नोलॉजी और डिजाइन यूनिवर्सिटी, एक मल्टीपर्पस थिएटर और 80 से अधिक मनोरंजन और संस्कृति स्थल होंगे.
ऐसा होगा नया शहर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रियाद के डाउन टाउन इलाके को डेवलप करने और उसे बसाने के लिए करीब 800 अरब डॉलर निवेश किया जा रहा है. नए मुरब्बा में 2.5 करोड़ वर्ग किलोमीटर से अधिक का फ्लोर एरिया, 104,000 रेसिडेंशियल यूनिट, 9,000 होटल के कमरे, 980,000 वर्ग मीटर का खुदरा स्थान, 1.4 मिलियन वर्ग मीटर का ऑफिस स्पेस होगा. स्ट्रक्चर की अपनी ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगी और हवाई अड्डे से 20 मिनट की ड्राइव दूर होगी. सऊदी प्रिंस ने अपने इस मेगा प्लान को जमीन पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है. इससे अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि प्रिंस अपने प्लान को लेकर कितने ज्यादा गंभीर हैं.
भारत को होगा इस मेगा प्रोजेक्ट से फायदा
सऊदी की राजधानी रियाद को हाइटेक सिटी बनाने के मेगा प्रोजेक्ट से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा. ऐसे में सऊदी में इंडियंस की अच्छी खासी संख्या मौजूद है रिपोर्ट के मुताबिक 25 लाख से ज्यादा इंडियन सऊदी में इस वक्त काम कर रहे हैं. जाहिर है इस नए प्रोजेक्ट से यदि काम मिलेगा उनमें भारतीय भी होंगे.
[ad_2]
Source link