*इंदौर।संगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. उदित राज आदेशानुसार मध्यप्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राहुल निहोरे की अनुशंसा पर विधानसभा चार का पर्यवेक्षक सद्दाम मंसूरी को नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष कुंवर रणजीत सिंह शक्तावत ने सद्दाम मंसूरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि सद्दाम मंसूरी शहर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और सालों से कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहते हुए कार्यरत है। जनता की आवाज उठाने के लिए सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस के बैनरतले कई धरने, आंदोलन में सद्दाम मंसूरी अहम भूमिका निभा चुके हैं। मंसूरी के पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर विधानसभा चार के कांग्रेस उम्मीदवार को भी बल मिला है। सद्दाम मंसूरी के साथ युवाओं की बड़ी टीम है, जो विधानसभा चार से कांग्रेस को विजयी बनाने में जुटी हुई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सद्दाम मंसूरी को बधाई दी।