[ad_1]

Rohit Sharma के कैमियों पारी ने लूटी महफिल, पलक झपकते ही पलट दिया मैच
Rohit Sharma cameo video: भारत को दूसरे टेस्ट मैच में जीत जरूर मिली, जीत में भारतीय गेंदबाजों की भूमिका अहम रही. अश्विन और जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 10 विकेट लेकरऑस्ट्रेलियाई पारी को बैकफुट पर पहुंचा दिया था. टेस्ट मैच की तीसरे दिन दिल्ली की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला था. ऐसे में डर यही था कि जिस अंदाज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ आउट हो रहे हैं , क्या उसी अंदाज में भारतीय बल्लेबाजी बिखर नहीं जाए. इस डर को रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दूर कर दिया.
Captain Rohit Sharma on charge 🔥 pic.twitter.com/12Aq4ecnuB
— Utsav 💔 (@utsav045) February 19, 2023
यह भी पढ़ें
रोहित (Rohit Sharma) की तूफानी कैमियो पारी के सामने ऑस्ट्रेलियाई रणनीति मैच में पानी मांगते नजर आई, रोहित ने क्रीज पर उतरने के साथ ही विकराल रूप अपनाया जिसका फायदा भारत को मिला. जब तक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज सेट हो पाते, तब तक रोहित ने गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक अंदाज अपनाकर उनके लेथ को बिगाड़ कर रख दिया. रोहित ने केवल 20 गेंद पर 31 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. रोहित 31 रन बनाकर भले ही आउट हुए लेकिन बल्लेबाजों पर जो दवाब आना था, उसे हिट मैन ने अपनी बल्लेबाजी से दूर कर दिया. यही कारण रहा कि कोहली, पुजारा और भरत ने पिच पर जमकर बैटिंग की और भारत को जीत दिला दी.
nothing is more beautiful than watching Rohit Sharma’s step out sixes in test cricket pic.twitter.com/XCzVBqOch0
— OLDMONK. (@Itsmonk_45) February 19, 2023
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. भारत ने जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को 26.4 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया.
टीम के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन पर नाबाद रहे. कप्तान रोहित शर्मा ने भी 20 गेंद की आक्रामक पारी में 31 रन बनाये. (भाषा के इनपुट के साथ)
— ये भी पढ़ें —
* “Shikhar Dhawan ने तोड़ी चुप्पी, ODI World Cup के लिए Team India में वापसी कर पाएंगे या नहीं, खुलकर बोले
* W, W, W, W, W, 20 साल के पाकिस्तानी गेंदबाज ने 150kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर PSL में काटा गदर, फैन्स बोले- ‘अगला शोएब अख्तर’, देखें Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
[ad_2]
Source link