माणिकबाग रोड ,विजय पैलेस कॉलोनी स्थित शम्मी मेमोरियल स्कूल में देश के 76 वे गणतंत्र दिवस के पवन अवसर पर हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण के साथ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
प्रातः स्कूल के नन्हे नन्हे बच्चों ने अपने हाथों में तिरंगा झंडा लहराते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद ,और संविधान जिंदाबाद के उदघोष के साथ रेली निकाली ।नन्हे नन्हे बच्चों के जोश और उत्साह देखने लायक था ।इसके उपरांत समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद जनाब सादिक खान साहब और मोरीवाले बाबा की मस्जिद के सदर जनाब इस्माइल खान साहब के हाथों झंडा फहराया गया ।इस अवसर पर युवा समाजसेवी एजाज ठेकेदार ,कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी साहब ,जहांगीर वकील साहब ,और जिला हज कमेटी के सेकेट्री जनाब साजिद रॉयल साहब उपस्थित थे ।
ध्वजारोहण के उपरांत शम्मी मेमोरियल स्कूल के विद्यार्थियों ने देश भक्ति और देश प्रेम के संदेशों से भरे रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । सभी अतिथिंगण विद्यार्थियों की प्रतिभा देखकर बेहद खुश हुए ।
इसके उपरांत शम्मी मेमोरियल स्कूल के 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
अंत में उपस्थित सभी विद्यार्थियों ,पलक अभिभावकों और अतिथियों को लड्डू वितरित किए गए ।
प्रोग्राम का संचालन प्रिंसिपल मोहम्मद अनवर खान ने किया और शिक्षिका नौशाद खान ने सभी का आभार व्यक्त किया।