*जमीर मंसूरी खरगोन*
खरगोन। कांग्रेस ने संगठन को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम उठाते हुए रवि नाईक को पुनः खरगोन जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया है। सरल, मिलनसार और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व के धनी रवि नाईक इससे पूर्व भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता रवि जोशी के करीबी माने जाने वाले रवि नाईक संगठन संचालन और चुनाव प्रबंधन समेत पार्टी की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं। संगठनात्मक अनुभव और कार्यकर्ताओं के बीच उनकी मजबूत पकड़ को देखते हुए पार्टी ने एक बार पुनः उन पर भरोसा जताया है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर कांग्रेस को और मजबूत करेंगे तथा आने वाले समय में संगठन को नई दिशा देने का काम करेंगे। कार्यकर्ताओं में नियुक्ति को लेकर उत्साह का माहौल है और सभी ने एकजुट होकर पार्टी के हित में कार्य करने का संकल्प लिया है।