पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जिला पुलिसकर्मियों को वैज्ञानिक एवं व्यावसायिक तरीके से विवेचना करने हेतु लगातार निर्देशित एवं प्रशिक्षित किया जा रहा है । साथ ही उत्कृष्ट विवेचना कर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियो को कठोर दण्ड दिलवाने पर विवेचकों को तत्काल पुरस्कृत भी किया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप बड़वानी पुलिस द्वारा लगातार गंभीर प्रकरणों में कुख्यात बदमाशों को माननीय न्यायालय से कठोर दंड दिलवाने में सफलता प्राप्त हो रही है ।
इसी अनुक्रम में दिनांक 09.08.2023 को थाना जुलवानिया पर पीड़िता ने आरोपी करण पिता रणछोड़ मेहरा निवासी ग्राम बुदरा हाल मुकाम ग्राम अगलगांव राजपुर, जिला बड़वानी के विरुद्ध छेड़छाड़ कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट की थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना जुलवानिया पर अपराध क्रमांक 277/2023 धारा 323, 354, 354(क), व धारा 506 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान प्रकरण में धारा 376, 511 बढ़ाई गई।
प्रकरण में विवेचक उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी द्वारा पेशेवर तरीके से अनुसंधान कर करते हुए समस्त साक्ष्य संकलित कर मात्र 60 दिनों के भीतर अनुसंधान पूर्ण कर दिनांक 11.10.2023 को माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायालय बड़वानी – श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव , में चालान पेश किया गया। माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान न्यायालय द्वारा जारी समस्त आदेशिकाओं की तामीली समय से कराई गई। विवेचक की उत्कृष्ट विवेचना के फलस्वरूप उक्त प्रकरण में माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायालय बड़वानी द्वारा आरोपी को मात्र 8 माह में विचारण कर आरोपी को 10 वर्ष के कठोर कारावास से दण्डित किया गया है।
इस उत्कृष्ट विवेचना के लिए विवेचक उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी को पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद ने बताया पुलिस की विवेचना में लगातार सुधार किया जा रहा है एवं वैज्ञानिक और पेशेवर बनाया जा रहा है जिसके चलते गंभीर प्रकरणों में उत्कृष्ट विवचेना कर सजा करवाने वाले विवेचकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है।
*यहां यह उल्लेखनीय है कि समय समय पर उत्कृष्ट विवेचना के लिए जिले के सभी विवेचकों को सम्मानित किया जा रहा है। इस प्रकार के प्रोत्साहन के फलस्वरूप बड़वानी पुलिस का आपराधिक प्रकरणों में सजायाबी का प्रतिशत भी लगातार बढ़ रहा है*