बड़वानी!लोकसभा निर्वाचन के बाद मंगलवार से पुनः प्रारंभ हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने 44 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण करने हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिला चिकित्सालय में किये गये कार्यो के देयकों का करवाये भुगतान
जनसुनवाई में बड़वानी निवासी श्री सुशील कुमरावत ने आवेदन देकर बताया कि उनके द्वारा माह मार्च-अप्रैल 2023 में जिला चिकित्सालय बड़वानी में दिये गये कार्य आदेशानुसार पंखे एवं कूलरों की मरम्मत का कार्य किया गया था। एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उनके द्वारा किये गये कार्यो के देयकों का भुगतान उन्हे आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ है। अतः उन्हे उनके द्वारा किये गये कार्यो के देयकों का भुगतान करवाया जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को सिविल सर्जन को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया।
खाद, बीज, एमआरपी रेट से ज्यादा में किया जा रहा है विक्रय
जनसुनवाई में ग्राम सिलावद के ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया कि सिलावद क्षेत्र अंतर्गत सभी किसानों को खाद एवं बीज का विक्रय एमआरपी रेट से ज्यादा में किया जा रहा है, साथ ही उन्हे खरीदे गये माल का पक्का एवं जीएसटी वाला बिल नही दिया जा रहा है। अतः दुकानदारों को विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने आवेदन को उप संचालक कृषि को भेजकर निराकरण एवं उचित कार्यवाही हेतु प्रेषित किया।
पेयजल हेतु ग्राम में लगाया जाये हैण्डपंप
जनसुनवाई में ग्राम घाघरखेड़ा के छन्ना पिता कासिया ने आवेदन देकर बताया कि उनके फल्ये में लगभग 20 से 25 मकान है। निवासरत फल्ये में हेण्डपंप नही होने से काफी परेशानियांे का सामना करना पड़ता है, तथा पानी दूर से लाना पड़ता है। अगर उनके ग्राम में हेण्डपंप लगा दिया जाये तो पानी की समस्या दूर हो जायेगी। इस पर जनसुनवाई कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश ने पीएचई विभाग के ईई को आवेदन में परीक्षण उपरांत निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
मकान का दिलवाया जाये पट्टा
जनसुनवाई में सेंधवा निवासी श्री कन्हैयालाल पिता चेतराम ने आवेदन देकर बताया कि वे सेंधवा के वार्ड नंबर 12 में निवासरत है तथा उनका मकान कच्चा है। कच्चा मकान होने से कुछ समय पूर्व उनका मकान गिर गया, जिसके कारण वे किराये के मकान में रहते है। उन्होने मकान के पट्टे के लिए पूर्व में भी आवेदन किया परन्तु उन्हे मकान का पट्टा नही मिला है। अगर उन्हे मकान का पट्टा मिल जाये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाये तो वे भी अपना पक्का मकान बना लेंगे। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने आवेदन को एसडीएम सेंधवा को भेजकर निराकरण हेतु निर्देशित किया। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलट की रिपोर्ट