[ad_1]
PSL 2023: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan Arresting) की गिरफ्तारी को लेकर पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है और उसी शहर में पीएसएल (PSL 2023 Playoffs) के प्लेऑफ के सभी मुकाबले खेले जाने है, लेकिन क्या इस पूरे बवाल का असर पीएसएल पर पड़ेगा, इसे लेकर अब स्थिति साफ हो चुकी है. दरअसल इमरान खान (Imran Khan) के लाहौर स्थित आवास पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची थी मगर उसी दौरान पीटीआई (PTI) के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
यह भी पढ़ें
इमरान खान के घर से 10 किलोमीटर दूर है गद्दाफी स्टेडियम.
ऐसा अंदेशा जताया जा रहा था की लाहौर में जिस तरह का माहौल है उसमे पीएसएल के प्लेऑफ मुकाबले का आयोजन नहीं हो पायेगा और हंगामें का असर पीएसएल के प्लेऑफ मैचों (PSL 2023 Playoff’s Matches) पर पड़ेगा और मैच टाल दिया जायेगा लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग की तरफ से अब ये साफ़ कर दिया गया है की पीएसएल के मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेले जायेंगे.
Pakistani Establishment can’t take over Imran Khan’s home in Zaman Park, Lahore & they have been fooling entire country of taking over Kashmir.
I recommend @PunjabPoliceCPO to ask for help from @Uppolice, they can take out Khan in 5 minutes. They are Good.#Pakistanpic.twitter.com/ehMakT3puh
— Vaibhav Singh (@vaibhavUP65) March 15, 2023
इस बीच लाहौर हाई कोर्ट ने पुलिस को गुरुवार सुबह 10 बजे तक इमरान की गिरफ्तारी के लिए ऑपरेशन रोकने का आदेश दिया है. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम इमरान खान के घर से 10 किलोमीटर दूर है, ऐसे में पाकिस्तान पुलिस ने भी कहा है की इसका असर स्टेडियम के आसपास नहीं होगा.
लाहौर में होंगे PSL प्लेऑफ के सभी मैच
एलिमिनेटर-1
इस्लामाबाद यूनाइटेड Vs पेशावर जाल्मी – 16 मार्च
एलिमिनेटर-2
क्वालिफायर में हारने वाली टीम Vs एलिमिनेटर-1 की विजेता टीम – 17 मार्च
फाइनल मुकाबला – 19 मार्च
[ad_2]
Source link