*
*दिनांक 22.10.2024*
*थाना यातायात पुलिस ने सरकारी अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से खड़े चार पहिया वाहनों पर की चालानी कार्यवाही*
बड़वानी कस्बे के सरकारी महिला अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से चार पहिया वाहन खड़े कर सरकारी गाड़ियां एवं एंबुलेंस की पार्किंग की दिक्कत होने के संबंध में लगातार शिकायत मिल रही थी।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 22/10/2024 को जिला परिवहन अधिकारी रीना किराड़े एवं थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक श्री विनोद बघेल द्वारा संयुक्त रूप से अपनी टीम के साथ जिला अस्पताल बड़वानी में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान अनाधिकृत रूप से खड़े चार पहिया वेन, मारुति ईको एवं अन्य वाहनों को चेक किया गया एवं वाहन चालकों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बिना किसी इजाजत के परिसर में वाहन खड़ा करना बताया गया साथ ही गाड़ियों के कागजात , लाइसेंस इत्यादि को भी चेक किए गये। वाहन चालकों के द्वारा नो पार्किंग जोन में अपने वाहनों को खड़ा करने पर 08 चार पहिया वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई साथ ही अस्पताल परिसर में इमरजेंसी वाहन, 108 एम्बुलेंस वाहन, एवं अन्य शासकीय वाहनों को आने-जाने के लिए जगह नहीं बचने के कारण मरीजों को होने वाली परेशानियों एवं वाहन चालकों को यातायात बाधित नहीं करने के संबंध में तथा भविष्य में अस्पताल परिसर में वाहन खड़े नहीं करने की समझाइए दी गई। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट