पुलिस थाना ठीकरी द्वारा ब्राह्मणगांव-नागलवाड़ी सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य से लोहा चुराने वाले बदमाशों को किया गिरफ्तार
‘
लक्ष्मी सिविल इंजीनियर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड जो कि ब्राह्मणगांव – नांगलवाड़ी सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य कर रही है। उक्त कंपनी के कर्मचारी ने पुलिस थाना ठीकरी पर सूचना दी कि उनकी कंपनी का स्क्रैप लोहा ब्राह्मणगांव के तीन व्यक्ति चुरा कर ले जा रहे हैं। जिसकी सूचना पर थाना ठीकरी पर अपराध क्रमांक 350/23 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.डी. प्रजापति, एवं डी.एस.पी. अजाक कुंदन मंडलोई अनुभाग ठीकरी, अंजड के मार्गदर्शन मे उक्त आरोपीयो की पतारसी हेतु थाना ठीकरी पर टीम गठित की गई। पुलिस टीम ठीकरी द्वारा उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 क्विंटल स्क्रैप लोहा कुल कीमत 50,000 जब किया गया।