श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर जिले में आयोजित विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु एवं संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन से सर्चिंग कराने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार व उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा बड़वानी महोदय श्री महेश सुनैया के मार्गदर्शन में उनि. कविता कनेश थाना प्रभारी सिलावद द्वारा थाना सिलावद के कस्बे के समस्त धार्मिक स्थलों, कस्बे के मुख्य मार्ग तथा संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन केमरे से सघनता से सर्चिंग कराई गई । साथ ही आगामी दिनों में होने वाले समस्त विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान भी ड्रोन सर्चिंग तथा रिकार्डिंग कराई जाएगी । साथ ही थाने की टीम द्वारा लगातार सोशल मीडिया एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है ।