श्रीमान पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देशन में व अति. पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजपुर श्रीमान रोहीत अलावा के मार्गदर्शन में आज दिनांक 07.02.24 को थाना परिसर पानसेमल एवं पुलिस लाईन परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई की जाकर श्रमदान दान किया गया, थाने में रखे पुराने रिकार्ड का संधारण किया गया व थाना परिसर मे लोहे की जाली की बाउन्ड्री बनाकर परिसर को सुरक्षित कर परिसर को सुन्दर बनाने के लिये 40 नग इंलिश मेहन्दी व 10 नग बाटल पाम के पौधे लगाये गये है।
उक्त पौधारोपण में निरीक्षक सुरेन्द्र कनेश थाना प्रभारी पानसेमल, उनि जानी चारेल, उनि संजीव पाटील, उनि कमल मोरे, सउनि अमर मण्डलोई, सउनि जगदीश चौहान एवं थाने का समस्त स्टाप सम्मिलित रहा।
थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा बताया गया कि थाने के समस्त स्टाप द्वारा समय समय पर थाना परिसर की साफ सफाई भी की जाती है।