*सामुदायिक पुलिसिंग के तहत जनता से प्रभावी जन संवाद स्थापित करने हेतु बड़वानी पुलिस द्वारा नियमित लगाई जा रही है पुलिस चौपाल*
*थाना जुलवानिया पुलिस द्वारा ग्राम छुट्टी खरगोन में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया*
श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद साहब के नेतृत्व व दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनील कुमार पाटीदार, एसडीओपी श्री रोहित कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुलवानिया निरी.सुनिता मण्डलोई, सउनि आशीष शर्मा सउनि भूरेसिंह वास्कले, म आर 227 सीमा, आर चालक 533 सुनील व्दारा ग्राम छोटी खरगोन मे ग्राम पुलिस चौपाल लगायी, जिसमें ग्राम वासीयो तथा महिलाओं व बालक-बालिका उपस्थित हुये । ग्रामवासियों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई गाइड लाईन के संबंध में जानकारी दी गई जिसके तहत धार्मिक स्थल व अन्य स्थानों पर लाउड स्पीकर, डीजे बजाते समय शासन द्वारा निर्धारित साउंड में बजाना व किसी भी कार्यक्रम में डीजे बजाने से पूर्व शासन द्वारा अनुमति प्राप्त करने के संबंध में समझाईश दी गई । बालक बालिकाओं पर किसी प्रकार का समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की समझाईश दी गई । सड़क दुर्घटना संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में बताया गया तथा ग्राम में जहरीली दवाई पीने पर तुरन्त मरीज को प्राथमिक उपचार हेतु पास के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराने के संबंध में समझाईश दी गई ।तथा सायबर संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति तथा नंबर होने पर बैंक संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की भी जानकारी पुछने पर किसी प्रकार की जानकारी नही देना बताया गया ।
ग्राम पुलिस चौपाल की बैठक मे थाना प्रभारी जुलवानिया निरी.सुनिता मण्डलोई व जुलवानिया थाना स्टाफ उपस्थित रहा ।