कार्यालय पुलिस थाना जुलवानिया जिला बडवानी म.प्र
दिना
पुलिस अधिक्षक पुनीत गहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी रोहित कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जुलवानिया निरी.सुनिता मण्डलोई के नेतृत्व में जुलवानिया थाना स्टॉफ उनि.आर.के.लौवंशी ,उनि.जगदीशचन्द्र भालसे व्दारा ग्राम लिंगवा में ग्राम पुलिस चौपाल ली गयी, जिसमे ग्राम वासियों, महिलाओं व बालक -बालिका उपस्थित रहे। ग्रामवासियो द्वारा ग्राम में शराब ब्रिकी पर पूर्ण रुप से बंद करने के संबंध मे प्रस्ताव ग्राम पंचायत में रखने पर ग्राम पंचायत द्वारा सहमति दी गई तथा ग्राम वासियों ने सहमति अनुसार ग्राम शराब पूर्ण रुप से प्रतिबंध लगाया गया है तथा इसके उपरान्त भी शराब बेचता पाया गया तो ग्रामवासियों द्वारा पुलिस सूचना देकर उचित कार्यवाही की जावेगी तथा बालक -बालिकाओं पर किसी प्रकार का समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने की समझाईश दी गई । सड़क दुर्घटना संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु, यातायात नियमों के बारे में बताया गया तथा ग्राम में जहरीली दवाई पीने पर तुरन्त मरीज को प्रार्थामिक उपचार हेतु पास के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराने के संबंध में समझाईश दी गई, सायबर संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति तथा नंबर होने पर बैंक संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की भी जानकारी पूछने पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं देना बताया गया ।
ग्राम चौपाल की बैठक में थाना प्रभारी जुलवानिया निरी.सुनिता मण्डलोई व जुलवानिया थाना स्टाफ उपस्थित रहा ।