
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद द्वारा भारत सरकार द्वारा नवीन कानून 2023 दिनांक 01/07/2024 से भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, लागू होने पर थाना प्रभारी पानसेमल द्वारा थाना पानसेमल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अलखड में जागरूकता सिविर का आयोजन किया गया जिसमें तीनों कानून के संबंध में विस्तृत एवं बारीकी से ग्राम वासियों को अवगत कराया गया ई-FIR , fir के बाद की कार्यवाही की फरियादी को सूचना मिलना ,जीरो पर fir , सामुदायिक सजा के अपराध एवं निःशुल्क FIR की प्रति देने के संबंध में और नये क़ानून के विभिन्न प्रावधानों के बारे में बताया गया उक्त आयोजन में गाँव पटेल जयसिंह ,पुर्व सरपंच भमराज सोलंकी,शांति समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण बर्डै, गाँव का पुजारा पुरमल मोरे, व अन्य लोग उपस्थित रहे।
विशेष भुमिका – निरीक्षक मंशाराम वगेन, प्रआर. 453 देवेन्द्र पाटीदार,आरक्षक 626 महेन्द्र प्रजापत, जागरूकता सिविर आयोजन में सराहनीय योगदान रहा है ।


