अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के दिशा निर्देश में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार, एसडीओपी राजपुर, श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खेतिया निरीक्षक सुनीता मंडलोई व्दारा दिनांक 11.02.24 को ग्राम राखी खुर्द में पुलिस चौपाल लगायी गई, जिसमेंग्रामवासी उपस्थित हुए जिन्हे बालक-बालिकाओं पर किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने व डायल 100 नंबर व 108 एम्बुलेंस सेवा का कैसे उपयोग करे इस हेतु समझाईश दी गई तथा सड़क दुर्घटना संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु यातायात नियमों के बारे में बताया जाकर नियमों का पालन करने हेतु बताया गया एव नाबालिगों को वाहन का उपयोग ना करने देवे एवं दो पहिया वाहन से यात्रा करते समय हेलमेट अवश्य पहनने व चार पहिया वाहन से यात्रा करते समय सीट बेल्ट लगाने व समस्त दस्तावेज अपने साथ रखने हेतु बताया गया तथा सायबर संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु मोबाईल में अज्ञात व्यक्ति/अज्ञात नंबर से कॉल आने पर बैंक संबंधित जानकारी या किसी प्रकार की भी जानकारी पुछने पर किसी प्रकार की जानकारी नही देने व ओटीपी किसी को नही बताने व लाट्री या ईनाम जैसी स्कीम में पैसे जीतने संबंधित कॉल या मैसेज प्राप्त होने पर किसी भी व्यक्ति को पैसों का ट्रांसजेशन ना करे इस संबंध में जानकारी प्रदाय की गई ग्रामवासियों को किसी भी प्रकार का नशा नही करने व नशे व नशैली वस्तुओ से दूर रहने हेतु समझाईश दी गयी तथा ग्रामवासियों को किसी भी व्यक्ति को सर्प दंश की स्थिति में तांत्रिको विधाओ में ना उलझ कर जल्द से जल्द अस्पताल पहुचाने हेतु समझाईश दी गयी ।