[ad_1]
हमारे देश में गर कोई काम न बने या फिर उसे करने में कोई परेशानी आ रही हो, तो लोग सबसे आसान रास्ता निकालते हैं और वो है जुगाड़. जुगाड़ एक ऐसी चीज है, जो किसी भी मुश्किल और नामुमकिन काम को भी आसान बना देता है. सोशल मीडिया पर भी आए दिन भारतीयों के देसी जुगाड़ के मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोगों को भी ऐसे वीडियो देखना काफी पसंद होता है. जुगाड़ का एक नया वीडियो (Jugaad Video) अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इस वीडियो में बाइक को बस के ऊपर चढ़ाने का गजब जुगाड़ लगाया गया है. ये जुगाड़ देखने में जितना मुश्किल है उतना ही करने वाले के लिए मुश्किल. लेकिन, फिर भी वीडियो देखने के बाद लोग जुगाड़ करने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें
देखें Video:
वाह क्या BALANCE है 👌👌👌#HINDUSTANI जुगाड़ again😊😊😊😊 pic.twitter.com/cVxYKvNXnT
— Rupin Sharma IPS (@rupin1992) September 21, 2021
इस जुगाड़ वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- वाह क्या बैलेंस है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बस खड़ी और उसके पास ही 4 लोग एक बाइक को पकड़े खड़े हैं.सभी मिलकर बाइक को बस के ऊपर चढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, जब बात नहीं बनती, तभी उनमें से एक शख्स बाइक को अपने सिर पर रखता है और बैंलेस बनाकर सीढ़ियों से धीरे-धीरे बस के ऊपर चढ़ जाता है.
लोग इस शख्स के गजब बैलेंस को देखकर हैरान है. किसी के लिए सिर पर इतनी भारी भरकम बाइक रखकर इतनी आसानी से ऊपर चढ़ना बहुत मुश्किल होगा. लेकिन ये शख्स तो बिना किसी परेशानी के बाइक को लेकर चढ़ गया. देखकर ऐसा लग रहा है कि बाइक में ज़रा भी वजन है ही नहीं, लेकिन आप भी जानते हैं कि बाइक कितनी वजनी होती है. इस वीडियो को अबतक सैंकड़ों लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो पर कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये हिंजुस्तानी मेहनत वाले हैं.
[ad_2]
Source link