[ad_1]

जंगली हाथी को जानबूझकर छेड़ रहे थे लोग
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स काफी नाराज़ हो रहे हैं. यह वीडियो केरल का बताया जा रहा है. जहां एक हाथी को देखते ही लोग उसके साथ सेल्फी लेने जुट गए. वीडियो देखने के बाद लोग जंगली हाथी की तारीफ कर रहे हैं और साथ ही वहां मौजूद लोगों को बुरा भला कह रहे हैं. क्योंकि हाथी ने लोगों की ऐसी हरकत के बाद भी बड़ी शालीनता दिखाई और चुपचाप खड़ा रहा. बता दें, यह वीडियो IFS अधिकारी सुप्रिया साहू ने 30 अक्टूबर को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा, कि बेवकूफ लोगों की कमी नहीं है… जो एक जंगली हाथी के साथ सेल्फी लेने के लिए अपनी जान तक को जोखिम में डाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
यह वीडियो आईएफएस अधिकारी @surenmehra ने ट्विटर पर शेयर किया और लिखा- ‘शक्तिशाली और विशालकाय जानवर होने के बावजूद हाथी इंसानों के साथ कभी नहीं टकराता है… हम क्यों अपना जीवन खतरे में डालते हैं और फिर जानवर को ज़िम्मेदार ठहराते हैं. जिम्मेदारी के साथ पेश आइए और सुरक्षित रहिए.अबतक इस वीडियो को 26 हजार से अधिक व्यूज और लोगों की ढेरों प्रतिक्रियाएं मिल चुकी हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि स्कूटीवाले पर जुर्माना लगना चाहिए, वहीं कुछ ने लिखा, यह लोग कितने बेवकूफ हैं.
देखें Video:
Elephant, even after being a giant & strong animal, never intend to have conflict with human beings..🐘
But, why do we put our life in danger & then blame the animal ??
Behave responsibly, Be Safe..#GentleGiant#SafePassageVia: @supriyasahuiaspic.twitter.com/H2nik49k3T
— Surender Mehra IFS (@surenmehra) October 30, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग विशालकाय हाथी को सड़क पर देखकर रुक गए हैं. वह उसके साथ सेल्फी लेने में जुटे हैं. इनमें एक शख्स तो स्कूटी हाथी के इतनी करीब रोककर खड़ा हो जाता है कि अगर हाथी हमला कर देता, तो उसको भागने का मौका भी नहीं मिलता. हाथी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता और लगातार जंगल की ओर जाने की कोशिश करता रहता है.
यूपी : रात को सो रहा था परिवार, भोजन की तलाश में घर में घुसा मगरमच्छ
[ad_2]
Source link