[ad_1]

Social Media Viral Video: बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की पहचान एक्टिंग के अलावा उनकी आवाज़ के कारण होती है. सोशल मीडिया पर आए दिन इनके गाने सुनने को मिलते रहते हैं. आलिया भट्ट हो या प्रियंका चोपड़ा या फिर परिणीति चोपड़ा, इनकी आवाज़ बहुत ही बेहतरीन है. पिछले साल परिणीति चोपड़ा ने केसरी फिल्म का एक गाना गाया था, जो काफी वायरल हुआ था. वो गाना 100 मिलियन से ज़्यादा बार देखा गया था. देखा जाए तो परिणीति ने बहुत ही बेहतरीन आवाज़ में तेरी मिट्टी का का गाना गाया था. इस गाने को देश के मशहूर उद्योपति हर्ष गोयनका ने शेयर किया है.
यह भी पढ़ें
देखें वीडियो
What a soulful song this is – ‘Teri Mitti’ sung by Parineeti Chopra pic.twitter.com/elx9C2Cal2
— Harsh Goenka (@hvgoenka) February 16, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि हर्ष गोयनका ने परिणीति चोपड़ा का एक गाना शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. इस गाने के साथ एक कैप्शन शेयर करते हुए गोयनका ने लिखा है- ये प्यारा गाना है. इसे परिणीति चोपड़ा ने गाया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है.
हर्ष गोयनका ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. इस वीडियो को खबर लिखे जा ने तक 10 हज़ार से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस गाने पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार गाना है.
Featured Video Of The Day
B-town actors who own expensive bikes
[ad_2]
Source link