[ad_1]
4 Girls Riding On Single Scooter Video: लोगों को अक्सर ये सलाह दी जाती है कि, गाड़ी चलाते समय सावधानी जरूर बरतें. हेलमेट लगाएं, सुरक्षा संबंधी तमाम नियमों का पालन करें और सबसे जरूरी कि गाड़ी सावधानीपूर्वक चलाएं. तरह-तरह के जतन के बावजूद कुछ लोग नियमों को ताक पर रखकर सरेआम यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिसमें लोग खुद के साथ-साथ दूसरों की भी जान जोखिम में डालते हुए नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें चार लड़कियां एक स्कूटी पर सवारी करती नजर आ रही है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
To your notice at palm beach road, Vashi. 4 girls travelling on 1 Scotty, taking videos and selfies, without helmet. Enjoyment is a different thing. This looks casually suicidal. Young blood needs more awareness. May b highest fines on such acts will help. Date:25/03/23 17:12 hrs pic.twitter.com/D3MStVx72b
— Rupali Sharma (@RupaliVKSharma) March 26, 2023
तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है, जिसमें चार लड़कियों को एक स्कूटी पर बड़े मजे से सवारी करते देखा जा रहा है, वो भी बिना हेलमेट. हैरानी की बात तो यह है कि, स्कूटी दूसरे नंबर पर बैठी लड़की चला रही है. इस दौरान स्कूटी की रफ्तार गोली से कम नहीं है. जानलेवा स्टंट करती इन स्कूटी सवार लड़कियों का वीडियो पास से गुजर रहे एक कार सवार शख्स ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूटी सवार चारों लड़कियों को हवा से बातें करते देखा जा रहा है. इस दौरान लड़कियां पुल पोज देते हुए सेल्फी और वीडियो भी बना रही हैं.
महज 7 सेकंड के इस हैरान कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @RupaliVKSharma नाम की आईडी से 26 मार्च को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 21 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में बताया गया है कि, ‘आपकी जानकारी के लिए वाशी के पालम बीच रोड पर चार लड़कियां एक स्कूटी पर बिना हेलमेट सफर कर रही थीं. इस दौरान वह वीडियो और सेल्फी ले रही थीं. मजे करना एक अलग चीज है, लेकिन यह तो दुर्घटना को न्योता देने जैसा है! जवान खून को ज्यादा जागरूकता की जरूरत है. शायद ऐसे कारनामों पर रोक के लिए अधिक जुर्माना मददगार हो सकता है! यह घटना 25 मार्च शाम की बताई जा रही है.’ वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘जरा इनकी रफ्तार तो देखिए.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘दिलों का स्कूटर है मेरा स्कूटर.’
[ad_2]
Source link