श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन मे थाना निवाली से थाना स्टाफ के द्वारा आज दिनाक 05 ,07.2024 को नए कानून – नए प्रावधान दिनांक 01.07.2024 से सम्पुर्ण भारतवर्ष में लागु होने से ग्राम जामनिया में जन संवाद क्रार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे नए कानुन के संबध मे जानकारी दी गई जिसमे ग्राम के सरंपंच,पटेल, गांव के वरिष्ठ नागरिक , युवा उपस्थित रहे। जिन्हें देश में दिनांक 01.07.2024 से लागू नए कानून भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,भारतीय साक्ष्य अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में ग्रामीणों को डायल 100 के उपयोग व साइबर फ्रॉड के संबंध में विस्तृत आम जानता को बताया कि आप के साथ अगर कोई सायबर फ्राड होता है तो तत्काल सायावर हेल्प नबर 1930 पर फोन करे यदि 1930 पर फोन नहीं लगे तो आप 100 नबर पर भी आप अपनी शिकायत कर सकते है जानकारी दी गई व ई.एफ.आई.आर., जीरो की एफ.आई.आर., महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित कानून एवं संशोधित प्रावधानों, ईलेक्ट्रानिक माध्यम से की जाने वाली कार्यवाही से अवगत कराया गया।


