शहर मे प्रति वर्ष शारदीय नवरात्रि मे चुनरी कलश यात्रा निकाली जाती है। मध्यप्रदेश की यह पहली ऐसी चुनरी यात्रा है जिसमें सभी धर्म के लोगों की उपस्थिति रहती है इस चुनरी यात्रा का नाम ही सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा रखा गया है।बता दे की बीस वर्ष पूर्व कांग्रेस से कद्दावर नेता, पूर्व विधायक स्व.मोहन सिंह बुन्देला ने इस यात्रा की शुरुआत की थी। यात्रा निकालने का उद्देश्य सिर्फ़ यह था की सामाजिक एकता कायम रहे और शहर मे अमन,शांति बनी रहे। बीस वर्ष पूर्व धार शहर मे आये दिन सांम्प्रदायिक दंगे होते रहते थे और कर्फ्यू लगता रहता था लोगों के दिलों मे भय का वातावरण रहता था। उसी को देखते हुवे स्व.मोहन सिंह बुन्देला ने सर्वधर्म चुनरी यात्रा की शुरुआत की जिसका परिणाम आज धार शहर मे शांति का माहौल है। स्व.बुन्देला जी द्वारा डाली गई परम्परा का पालन करते हुए आज उनके पुत्र यात्रा आयोजक कुलदीप सिंह बुन्देला द्वारा 20 वी सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा कृष्ण कांत पटेल की अध्यक्षता में निकाली गई जिसमें हजारों महिलाओं और पुरूष शामिल हुए। उक्त यात्रा बसस्टैंड से प्रारंभ हुई एवं शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई मां गढ़कालिका मंदिर पहुंची। शहर मे तीस से अधिक मंचो द्वारा यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें मुस्लिम समाज, बोहरा समाज,सिख्ख समाज,पाटीदार समाज, माली समाज ,माझी समाज ,राठौर समाज ,लोधा समाज एवं अन्य समाज ,व्यापारी संगठनो द्वारा पुष्प उडाकर स्वागत किया गया।माता जी मंदिर पंहुच कर मां कालिका जी को परम्परा अनुसार चुनरी चढाई गई।उसके पश्चात यात्रा मे पधारे सभी भक्तों,माताओं, बहनों को पाटीदार धर्मशाला मे फरियाल वितरण किया गया।
उक्त यात्रा में सत्यशील राव पंवार , अंतर सिंह दरबार पूर्व विधायक महू, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पर्वत सिंह चौहान , जिला पंचायत सदस्य कन्हेया लाल जी , डॉ.रमाकांत द्ववेदी लक्ष्मीनारायण पटेल , प्रमोद सेनापति ,कुलदीप सिंह डंग,नरेंद्र सिंह बुंदेला ,कमल सिंह देदला दरबार , धीरेंद्र दिघे , ,एवं हजारों भक्त शामिल हुए
एमपी न्यूज़ पायलट के लिए धार से शैलेंद्र जोशी की रिपोर्ट