*
*दिनांक: 28.10.2024*
*दीपावली पर्व पर पटाखा दुकानों का थाना प्रभारी एवं तहसीलदार ने किया निरीक्षण, दुकानदारों को दिए सुरक्षा व सावधानी के संबंधी निर्देश*
दिनांक 27.10.24 को पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार और एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निरीक्षक मंशाराम वगेन के द्वारा तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया एवं टीम के साथ दीपावली के अवसर पर लगने वाली पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को सुरक्षा और सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार श्री सुनील सिसोदिया ने दुकानदारों को बताया कि उन्हें स्थानीय दुर्गा मंदिर के पीछे 18 लाइसेंसधारी दुकानदारों को पटाखा बेचने की अनुमति दी गई है, और नगर परिषद पानसेमल आवश्यक व्यवस्था करेगी।
दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि वे:
1. पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था रखें।
2. निर्धारित गोदाम के अलावा अन्य स्थान पर पटाखों का भंडारण न करें।
3. प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री से बचें।
सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया कि वे गाइडलाइन के अनुसार दुकानें लगाएं और त्यौहार को सुरक्षित तरीके से मनाएं।
इस अवसर पर पानसेमल तहसीलदार सुनील सिसोदिया, थाना प्रभारी मंशाराम वगेन, सहायक उप निरीक्षक सखावत अली और पुलिस स्टाफ भी मौजूद रहे। प्रधान संपादक नाज मोहम्मद पायलेट की रिपोर्ट